Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेज के लिए फंड, मनेंद्रगढ़ में कैंसर रिसर्च सेंटर, जेपी नड्डा से मिले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के बजट में स्वीकृत चार मेडिकल कॉलेज के लिए 60 फीसदी केंद्र का अंश देने की मांग रखी. बता दें साय सरकार ने दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, कवर्धा और मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति बजट में दी है.

Advertisement

सिकल सेल के मरीजों के लिए मांग: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से रायपुर में रीजनल लेप्रोसी ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएलटीआरआई) का अपग्रेड, क्षेत्रीय सिकल सेल उपचार और पुनर्वास केंद्र (आरएसटीआरसी) के रूप में करने की मांग की है, ताकि राज्य में सिकिल सेल से प्रभावित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

मनेंद्रगढ़ में कैंसर रिसर्च सेंटर जल्द शुरू हो: जायसवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मनेंद्रगढ़ के लिए साल 2015 में 45 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत टर्शरी कैंसर अनुसंधान संस्थान केंद्र की जल्द से जल्द स्थापना करने की भी मांग रखी. इसकी स्थापना से प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के कैंसर पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी.

एसईसीएल के अस्पतालों में आयुष्मान योजना का मिले लाभ: स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए इसे भारत सरकार के उपक्रम एसईसीएल के अस्पतालों में योजना के तहत इलाज की सुविधा देने की भी मांग केंद्रीय मंत्री से की. मंत्री जायसवाल की मांगों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विचार करने की बात कही है.

Advertisements