यूपी में ‘कानून’ का जनाजा! मिर्ज़ापुर में दबंगों का आतंक, युवक के साथ अमानवीय कृत्य!

 

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां. दबंग युवकों ने कानून व्यवस्था को तार-तार करते हुए, पहले युवक को उठाया और फिर कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की है . युवक का आरोप है कि उसे हेरोइन पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया, प्राइवेट पार्ट में बियर की बोतल डाली गई, चाकू से शरीर पर वार किया गया.

 

इससे भी जी नहीं भरा तो बेल्ट से पिटाई की और क्रूरता की हदें पार कर दी.राजनैतिक संरक्षण मिलने की वजह से है युवकों का दबदबा, और उनके रसूख के आगे पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है, मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र का बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली क्षेत्र के लंका की पहड़ी, मझिगवां निवासी मोनू उमर 17 वर्ष पुत्र काजू उमर 11 मई 2025 को रात्रि लगभग 9.00 बजे अपने घर वापस जा रहा था कि अंकित बिन्द, रोहन, बजरंगी बिन्द, पप्पू एवं चार-पांच अज्ञात व्यक्ति जो कि पहले से वहां खड़े थे उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर उठा ले गये.

और सभी ने मिलकर उसे लात-घुसे, बेल्ट, डण्डा इत्यादि से मारे-पीटे व पिस्टल सटाकर बारी-बारी से उसके साथ अनैतिक कृत्य किये व बीयर की बोतल पर नग्न करके बैठा दिये। अगले दिन शाम को 4.00 बजे उसको छोड़े और कहे कि यदि कही मुकदमा कराने जाओगे तो तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को घर में ही जिन्दा जला देंगे.

इस संदर्भ में पीड़ित परिवार के लोगों ने कटरा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाते हुए मेडिकल इत्यादि कराया है. वहीं दूसरी ओर युवक के साथ मारपीट सहित अन्य मामले में मंडी चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisements
Advertisement