भोपाल: राजधानी भोपाल के ड्रग्स फैक्ट्री मामले में मंदसौर से पकड़े आरोपी की उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस ने सीएम डॉ. मोहन यादव से डिप्टी सीएम देवड़ा के इस्तीफे की मांग कर डाली है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ”मंदसौर में पकड़ाए आरोपी की जिस तरीके से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीरें सामने आई हैं, इस मामले में मोहन यादव को तत्काल उप मुख्यमंत्री देवड़ा का इस्तीफा ले लेना चाहिए.” पटवारी ने कहा कि, ”आरोपी युवा मोर्चे का कार्यकर्ता है और सांसद सुधीर गुप्ता के सोशल मीडिया पर भी आरोपी की तस्वीरें मौजूद हैं.” उन्होंने कहा कि, ”क्या यही वजह थी कि एमपी के सिस्टम को गुजरात पुलिस ने इस पूरी कार्यवाई की भनक तक नहीं लगने दी.”
क्या ये मोहन यादव को अस्थिर करने का षडयंत्र
जीतू पटवारी ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि, ”क्या मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार को अस्थिर करने की षडयंत्र किया जा रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि, ”एमपी में जो ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ाई है उसके मुख्य आरोपी के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की ढेरों तस्वीरें हैं. वो युवा मोर्चे का नेता है. क्या मोहन यादव उप मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेंगे. सांसद सुधीर गुप्ता की प्रोफाइल पर मंदसौर से पकड़े गए आरोपी के कई फोटो हैं.” उन्होंने कहा कि, ”कांग्रेस ये मांग करती है कि डॉ मोहन यादव जल्दी से जल्दी डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का इस्तीफा लें.”