GPM: पेंड्रा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहा तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Advertisement
दरअसल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के सिंघौरा गांव का रहने वाला युवक धनेश्वर पनिका मंगलवार को बरहों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पेंड्रा के कुदरी गांव पहुंचा था। जहा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात वापसी के दौरान वह सड़क किनारे खड़े अपने वाहन की ओर जा रहा था, तभी कोटमी की ओर से कोयले से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने उसे कुचल दिया.
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
Advertisements