महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गदर के एक्टर उत्कर्ष शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर बुधवार की भस्म आरती में फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा सम्मिलित हुए. उन्होंने अल सुबह करीब 4 बजे भस्म आरती में हिस्सा लिया. वे सभा मंडप में बैठकर बाबा की आरती के साक्षी बने. आरती समाप्त होने के बाद उन्होंने गर्भगृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

विधि-व्यवस्थाओं की प्रशंसा की

फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन और मध्यप्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा “टेंपल कमेटी और एमपी सरकार ने जो महाकालेश्वर में व्यवस्थाएं की हैं, वह बेहद प्रशंसनीय हैं. यहां भक्त आसानी से दर्शन कर पा रहे हैं. मुझे इस मंदिर में आकर अद्भुत अनुभव हुआ. हर किसी को महाकाल की भस्म आरती प्रत्यक्ष रूप से देखना चाहिए. महाकाल की नगरी उज्जैन आकर आपको एक दिव्य शांति का अनुभव होगा.” भस्म आरती के बाद महेश पुजारी, पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी ने एक्टर उत्कर्ष शर्मा का विधिवत पूजन संपन्न कराया.

कौन हैं उत्कर्ष शर्मा?

उत्कर्ष शर्मा डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं. इन्हें फिल्मी दुनिया में सबसे पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में देखा गया था. जहां उत्कर्ष शर्मा सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में दिखाए गए हैं. इसके बाद उन्होंने बड़े होने पर फिल्म ‘जीनियस’ में काम किया और इसमें मुख्य भूमिका निभाई. वहीं, ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ में इन्होंने अहम रोल किया है.

 

Advertisements
Advertisement