मऊगंज: जिले के गडरा गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मामले में रीवा संभाग के कमिश्नर वीएस जामोद ने अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल लगभग सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. कमिश्नर जामोद ने यह भी कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करना थी, जिसे सफलतापूर्वक बहाल कर लिया गया है.
उन्होंने उन निर्दोष ग्रामीणों से वापस लौटने की अपील की है जो इस घटना में शामिल नहीं थे और पुलिस के डर से गांव छोड़कर चले गए थे. कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, जिन घरों में लोग मौजूद नहीं थे, वहां के जानवरों और बुजुर्गों की देखभाल भी पुलिस द्वारा की गई है. वर्तमान में गांव की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
गौरतलब है कि इस हिंसक घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचरण गौतम की मौत हो गई थी, जबकि तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घटना के बाद से ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की और गांव में शांति बहाल की.