भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में सोमवार दोपहर एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई। दोपहर करीब 1:20 बजे कोल हैंडलिंग प्लांट की गैलरी नंबर-38 अचानक गिर गई। यह गैलरी कोल टावर नंबर-3 से जुड़ी हुई थी, जिसके माध्यम से बैटरियों तक कोयले की आपूर्ति होती है। गैलरी के ढह जाने से फिलहाल कोयला आपूर्ति प्रक्रिया पर असर पड़ा है, हालांकि संयंत्र प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
प्लांट को आर्थिक रूप से भारी क्षति
सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संयंत्र को तकनीकी और आर्थिक रूप से भारी क्षति उठानी पड़ी है। कोल सप्लाई में व्यवधान आने से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में गैलरी गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। पूर्व में 2022 में गैलरी के एक हिस्से में दरारें आई थीं, और 2023 में प्लेट मिल में भी एक गैलरी का हिस्सा गिर चुका है।
लगातार घटनाओं ने बढ़ाई टेंशन
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि संयंत्र में संरचनात्मक सुरक्षा और समय पर मेंटेनेंस की ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे न केवल संयंत्र के संसाधनों को नुकसान हो रहा है, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रबंधन इस बार इस गंभीर घटना से क्या सबक लेता है और भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।