Vayam Bharat

जुआ अड्डा कांड: पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप

यूपी :  फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना चांदपुर की अमौली चौकी मैं कार्यरत कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक को बीते दिनों अमौली क्षेत्र में चल रहे जुएं के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा जिस पर कई जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया अमौली पुलिस द्वारा बगैर लिखा पड़ी हुआ कार्यवाही के सभी जुआरियों को चौकी से छोड़ दिया गया.

Advertisement

जिसकी चर्चा क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने लगी थी जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली जिस पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अमौली चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अंजनी कुमार पांडे, मुख्य आरक्षी जगदीश यादव, आरक्षी राजेंद्र प्रताप, आरक्षी अमित प्रताप, आरक्षी टीकम सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन संबंध कर दिया.

पुलिस अधीक्षक में कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में बकेवर थाना अध्यक्ष संगीता यादव तथा उपनिरीक्षक राय साहब यादव को भी लापरवाही बरतने में पुलिस लाइन सम्बंध कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने थाना औंग में एक पुलिसकर्मी का मांगलिक कार्यक्रम में डांस का वीडियो वायरल हुआ था जिसको देखते हुए थाने में तैनात उपनिरीक्षक समय नाथ तिवारी को भी पुलिस लाइन भेज दिया.

जनपद के थाना थरियांव में तैनात मुख्य कर अरक्षी मानसिंह वी कल्याणपुर थाना में तैनात आरक्षित दीपू को भी लापरवाही बरतने ने के आरोप में लाइन संबंध कर दिया.थरियांव थाने में अभियोजन के आरक्षी बृजेश कुमार को भी पुलिस द्वारा लाइन हाजिर किया गया थाना जहानाबाद निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह को भी लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा देखा जा रहा है.

Advertisements