Left Banner
Right Banner

गेहूं के खेत में जुए का अड्डा , पुलिस की दबिश में 23 गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

सिंगरौली : जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के माजन खुर्द गांव में गेहूं के फसलों के बीच खेत में जमे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर जीत हार पर दांव लगा रहे 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुआ फड़ से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये नकद, 23 मोबाइल फोन, 14 बाइकें और 52 ताश के पत्ते बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि माजन खुर्द में कई दिनों से जुआ फड़ चलने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं.रविवार को एसपी को सूचना मिली कि जुआ फड़ बैठ गया है.सूचना के बाद एसपी मनीष खत्री ने पुलिस टीम बनाकर दबिश दिये जाने के निर्देश दिये.जुआ फड़ में वैढ्न, मोरवा, यूपी के शक्तिनगर आदि क्षेत्र से जुआ खेलने लोग आए थे.

कई जगहों पर चल रहा फड़

नवानगर के अलावा उर्ती, वैढ़न, बरगवां आदि जगहों पर भी जुआ फड़ चलने की सूचनाएं पुलिस को मिली हैं.एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जहाँ भी सूचनाएं मिल रही है, दबिश दी जा रही है.एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में नवानगर थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, सुबेदार आशीष तिवारी, एएसआई वीरेंद्र त्रिपाठी, अरविंद द्विवेदी, रामसुख यादव, प्रवीण सिंह, राजा, विक्की, आदर्श निगम, रावेंद्र सिंह, प्रतीक जाट, जितेंद्र सेंगर, अभिमन्यु उपाध्याय, अशोक सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Advertisements
Advertisement