सीतापुर: महमूदाबाद कस्बे की पुरानी बाजार में सर्किल दाम से कम कीमत पर sc की जमीन खरीदकर लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा दिलाने के खेल में माफियाओं पर कार्रवाई के लिए गई राजस्व की टीम ने मौके पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया लेकिन ये राजस्व टीम अपने साथ ना तो नक्शा लेकर गई ना ही जरीब निकली और फीते से कोई नाप की.
समाजसेवी अब्दुल सलाम की शिकायत पर शनिवार को ही महमूदाबाद तहसीलदार अनिल कुमार, लेखपाल सुशील गौर ने मौके पर पहुंचकर माफिया सलाहुद्दीन, फारुख की ओर से लोगों को बेची गई जमीन और जीशान एवं शान के सहयोग से दिलवाए जा रहे कब्जे के बाबत जानकारी जुटाई.
टीम को मौके पर निर्माण होता हुआ मिला, जिसे स्थितियां स्पष्ट होने तक रुकवाया गया.साथ ही बैनामे के दस्तावेज मांगे गए. हालांकि टीम ने इस दौरान मौके पर कोई नापजोख नहीं की और ना ही जरीब को नक्शे पर रखकर देखा.
तो कैसे खरीद ली sc की जमीन
माफिया सलाहुद्दीन और फारुख ने sc की करीब 3 बीघा जमीन खरीद ली है. हालांकि sc की जमीन समान व्यक्ति के अलावा कोई सामान्य ना खरीद सकता है. न ही बेच सकता है जबकि माफिया 742 गाटा की इस जमीन को खरीदकर बेच रहे हैं, जिम्मेदार इसकी भी जांच में जुट गए हैं.
सरकार को लाखों का नुकसान
माफिया इस खेल को 2014 से अंजाम दे रहे हैं, कई बीघा सरकारी गाटा 556 पर विक्रेताओं को कब्जा दिला चुके हैं.हालांकि राजस्व टीम अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.