लाठी से मौत का खेल! चाचा पर हमला कर भागे भतीजे, पुलिस जांच मे जुटी

श्योपुर : जिले में जमीनी विवाद को लेकर भतीजों ने अपने चाचा के सिर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.जिससे चाचा कमलेश कीर के सिर पर गंभीर चोट आई है. परिजनों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. ये घटना मानपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरिया गांव है. पुलिस ने आरोपी भतीजे और फरियादी की भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

 

 

जानकारी के अनुसार कमलेश पुत्र धंसी क़ीर ने बताया कि उनके बड़े भाई काङू क़ीर के बेटे रामसजन और रामभजन ने अपनी मां लाड़बाई पत्नी काडू क़ीर के साथ मिलकर जमीन विवाद को लेकर अचानक उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. बह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और परिजनों की मदद से जिला अस्पताल श्योपुर पहुंचे.

 

फरियादी ने इसकी जानकारी जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी.जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने तत्काल मानपुर थाना पुलिस को सूचित किया.सूचना मिलने के बाद पहुंची मानपुर पुलिस ने घायल का बयान लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. हालांकि घटना के बाद से आरोपी फरार है.

 

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनिट पर चैनपुरिया गांव में जमीनी विवाद के चलते कमलेश पुत्र धंसी क़ीर उम्र 42 साल के साथ उसके बड़े भाई काडू क़ीर के बेटे रामसजन और रामभजन ने अपनी मां लाड़बाई के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर उसके साथ मारपीट कर दी.

 

मारपीट में फरियादी के सिर और अन्य जगह चोटें आई हैं.घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),296,351(2),3,(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भतीजे और उनकी मां की तलाश शुरू कर दी है. आरोपीगण जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

 

Advertisements
Advertisement