ब्यावर: बर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालकों से खान के पत्थर व क्रेशर से कंक्रीट लेकर जाने पर रॉयल्टी की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर परेशान ट्रैक्टर चालकों ने बर थाना में मामला दर्ज करवाया. वहीं रॉयल्टी के नाम पर ट्रैक्टर चालकों से रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मियों ने डरा धमकाकर लंबे समय से अवैध रूप से प्रति ट्रैक्टर 250 से 300 रुपए की राशि रॉयल्टी के नाम पर वसूली जा रही है.
ट्रैक्टर चालकों से अवैध रॉयल्टी वसूली करने का यह
गोरखधंधा काफी लम्बे समय से देवरी माता क्षेत्र के आसपास किया जा रहा है. जो रसीद रॉयल्टी के नाम पर ट्रैक्टर चालकों को थमाई जाती है, उस रसीद में संबंधित ठेकेदार की फर्म या ठेकेदार का किसी भी प्रकार का प्रूफ साबित करने जैसा कुछ भी नहीं छपा हुआ है. तो आखिर खनिज विभाग के साथ भी यह बड़ा खेल खेला जा रहा है, फिर यह राशि किसकी जेब में जाती है.
सवाल यह भी है, कि एक साधारण रसीद रॉयल्टी के नाम पर ट्रैक्टर चालकों को देने के बाद भी ट्रैक्टर चालकों को माइनिंग चेकिंग वाले पकड़ लें तो जुर्माना वसूला जाता है. ट्रैक्टर चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ बर थाना में राकेश खान ने रॉयल्टी के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदारों के दो कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.