फर्जीवाड़े का ‘गेम ओवर’: थाना नाई पुलिस ने 7 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का खुलासा

उदयपुर: थाना नाई पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी जब्त की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ की देखरेख में थानाधिकारी लीलाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को सूचना मिली थी कि नया खेड़ा स्थित होटल रोज वॉक हैरिटेज के एक कमरे में कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सनी (भावनगर, गुजरात), सुनील रूहेला (सीकर, राजस्थान), आयुष (वडोदरा, गुजरात), विवेक (जूनागढ़, गुजरात), श्याम (राजकोट, गुजरात), दर्शित (राजकोट, गुजरात) और जयनम (भावनगर, गुजरात) के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी राहुल नामक व्यक्ति के साथ मिलकर ग्राहकों को ऑनलाइन गेम खिलाकर फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड के जरिए उनसे पैसे ऐंठ रहे थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 2 टैबलेट, 14 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 18 बैंक खातों की जानकारी, 3 लाख 45 हजार रुपये नकद और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं. पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों ने बड़ी संख्या में लोगों को ठगा है और ठगी की रकम को फर्जी खातों में जमा किया है. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके ठगी के तरीकों और इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements