जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार (30 जुलाई) को कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई. हालांकि, गनीमत रही कि सभी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई व्यक्ति नहीं मिला है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
बस ड्राइवर को आईं चोटें
बस में सवार सभी कर्मियों को बचा लिया है. हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने लोग सवार थे. एक अधिकारी ने बताया, “चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
हादसे का बाद जो वीडियो सामने आया, उसमें देखा जा सकता है कि रेस्क्यू टीमें काम में जुटी हुई हैं. बचाव दल सदस्य बस तक पहुंचकर उसके अंदर गए और बस में सवार जवानों को बाहर निकाला गया. किसी भी तरह के बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हादसे के बाद खोज अभियान में जवानों को ढूंढ लिया गया है, लेकिन उनके कुछ हथियार नहीं मिले हैं. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि बस हादसे का शिकार हुई कैसे. हालांकि, माना जा रहा है कि फिसलन या टेक्निकल दिक्कत की वजह से बस अनियंत्रित हो सकती है.