Vayam Bharat

गांधी और बाबासाहेब की तस्वीरें गायब, शिव सिंह बोले – ‘ये कौन सी आजादी है?

रीवा : जिले सहित .मध्य प्रदेश के 75 फ़ीसदी शासकीय कार्यायलयों से महात्मा गांधी बाबासाहेब की प्रतिमाएं गायब होने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिव सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के आदेश दिनांक 23 सितंबर सन 1995 को शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र अनिवार्य रूप से लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे उनका चित्र सूचना एवं प्रशासन मंत्रालय आकाशवाणी भवन नई दिल्ली से प्राप्त करने के भी आदेश जारी किए गए थे.

Advertisement

 

इसके बाद मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के संशोधित आदेश दिनांक 20 जुलाई 2001 को संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का भी चित्र शासकीय कार्यालयों में अनिवार्य रूप से लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे तब से दोनों आदेश अभी भी प्रभावशील हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के 75 फ़ीसदी शासकीय कार्यालयों एवं भवनों से दोनों महापुरुषों की प्रतिमाएं गायब हैं शिव सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में आरएसएस के इशारे पर भाजपाई सरकारें चल रही हैं.

एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री लोकतंत्र के मंदिर सदन के अंदर बाबा साहब एवं उनके संविधान का सरे आम अपमान कर रहे हैं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार विगत 11 जनवरी से 25 जनवरी तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पखवाड़ा चला रही है इससे स्पष्ट है कि भाजपाई सरकारें आरएसएस के संविधान मुताबिक काम कर रही हैं जिसका नतीजा है.

कि आज शासकीय कार्यालयों भवनों से दोनों महापुरुषों की प्रतिमाएं गायब है दोषियों का ऐसा कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है शिव सिंह ने कहा कि दो दिन बाद हम सब आजादी का जश्न मनाने जा रहे हैं सरकार के ऐसे कृत्यों की निंदा करतें हैं साथ ही शीघ्र दोनों महापुरुषों की प्रतिमाएं शासकीय कार्यालयों में लगाए जाने की मांग करते हैं.

 

Advertisements