Vayam Bharat

सुल्तानपुर में यातायात पुलिस की गांधीगीरी, नियम पालन की अपील करते हुए वाहन चालकों को पुष्प भेंट

सुल्तानपुर : यातायात पुलिस नगर क्षेत्र में नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन चालको से नियम से चलने की अपील के साथ ही उन्हें पुष्प देकर गांधीगीरी करते हुए यातायात नियम का पालन करने और सुरक्षित यात्रा का मंत्र दिया. बीते तीन दिनों से यातायात निरीक्षक राम निरंजन दलबल के साथ नगर के रोडवेज, कलेक्ट्रेट के सामने लखनऊ रोड़ अमहट आदि स्थानों पर वाहन चालक को पुष्प देते दिखाई दे रहे है. बीती शाम रोडवेज स्थित ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम निरंजन, यातायात उप निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह टीएसआई जयप्रकाश, मेजर बेलाल अहमद मय हमराही के दो व चार चक्का वाहन चालक को रोककर उन्हें सुगम व सुलभ यातायात के लिए ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील करते हुए पुष्प भेंट किया.

Advertisement

इंस्पेक्टर राम निरंजन ने बताया कि 10जनवरी तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे. 11जनवरी से सघन जांच-पड़ताल अभियान चलेगा, जिसमें हेल्मेट, शीटबेल्ट, काली फिल्म और वाहन के आवश्यक दस्तावेज जांचे जाएगें। यदि वाहन से संबंधित डाक्यूमेंट मांगने पर नही दिखाए जाएगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने कहाकि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है, हम चाहते है कि आपकी यात्रा आपके गंतव्य तक सुगमता के साथ हो, आप जब यात्रा पर निकले तो आपके पास वाहन से संबंधित कागजात हो, जिससे आपकी यात्रा में विघ्न न उत्पन्न हो.

Advertisements