दक्षिण भारत राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुरा में एक हादसा हो गया. ये हादसा डोड्डाबल्लापुरा के मुत्तुर में गणेश विसर्जन के जूलूस के दौरान हुआ. यहां गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखों के एक डिब्बे में विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से एक लड़के की मौत हो गई और एक पुलिस कांस्टेबल समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हादसे में जान गंवाने वाले लड़के की पहचान तनुश राव के रूप में की गई है. तनुश राव 15 साल का था. मृतक लड़का मुत्तुर का ही रहने वाला था. ये हादसा शुक्रवार यानी 29 अगस्त को हुआ. शुक्रवार शाम को 5:45 से 6 बजे के बीच ये हादसा हुआ. फ्रेंड्स युवा समूह द्वारा गणेश विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान जुलूस में शामिल एक लिफ्टिंग वाहन में पटाखों का एक डिब्बा अचानक फट गया.
जताई जा रही है ये आशंका
आशंका है कि लिफ्टिंग वाहन के साइलेंसर में गर्मी के कारण चिंगारी निकली होगी, जिससे आग लग गई होगी. हालांकि पटाखों का डिब्बा अचानक कैसे फटा, इसकी कोई सटीक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इस घटना में गणेश (16), योगेश (15), मुनिराजू (27) और नागराजू (35), चेतन शावी (13) और कांस्टेबल जाकिर हुसैन घायल हो गए. घायलों को डोड्डाबल्लापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने क्या बताया ?
कांस्टेबल जाकिर हुसैन बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात थे. जाकिर के हाथ और कंधे में चोट आई है. पुलिस ने बताया कि मूर्ति एक फोर्कलिफ्ट वाहन पर रखी हुई थी और उसके चारों ओर बच्चों समेत बड़ी भारी भीड़ थी. पटाखे मुख्यतः एक मल्टी-शॉट बॉक्स- वाहन के साइलेंसर के पास रखे गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट गर्मी से हुआ या साइलेंसर से निकली चिंगारी से. मामले की जांच की जा रही है.
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सीके बाबा ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.