रायपुर में निकली गणेश झांकी…कई रूट डायवर्ट:ऑपरेशन सिंदूर और राफेल की झलक, तेज आवाज वाले DJ होंगे जब्त, 800 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से निगरानी

राजधानी रायपुर में रात 8 बजे से गणेश झांकी निकली है। इस बार भी शारदा चौक से झांकियों को टोकन दिया गया। झांकियां तेलघानी नाका, राठौर चौक और तात्यापारा से आकर शारदा चौक में रुकी, फिर एक-एक कर आगे बढ़ रही हैं।

Advertisement1

ये सभी झांकियां जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा होते हुए महादेव घाट तक पहुंचेंगी। इस साल भी अलग-अलग थीम पर झांकी तैयार की गई है। इस दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

झांकी में इस बार ऑपरेशन सिंदूर और राफेल की झलक देखने को मिली। रायपुर की सड़कों पर राफेल विमान दिखाई दे रहा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। क्राइम रोकने ड्रोन से निगरानी की जा रही। साथ ही तेज आवाज वाले DJ जब्त करने के भी निर्देशहैं।

 

Advertisements
Advertisement