चंदौली : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से चोरी के छह मामलों से संबंधित सामान बरामद किया गया है.
गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन डीडीयू के पूरब दिशा में स्थित जीटीआर ब्रिज से 15-20 कदम की दूरी पर की गई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राज उर्फ पेलू डोम और विशाल सोनकर उर्फ आकाश सोनकर ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों का सामान चुराकर अवैध तरीके से बेचते थे.
बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹86,650 आंकी गई है पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई की.टीम का नेतृत्व जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने किया.
अभियुक्त ट्रेनों और रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों का सामान चोरी कर उसे अवैध तरीके से बेचकर धन अर्जित करते थे.
पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, अभिषेक कुमार यादव, के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अपराधियों की गिरफ्तारी से स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. यह गिरफ्तारी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.