गुजरात की वडोदरा पुलिस ने 12 सदस्यों वाले इंटरस्टेट चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. गैंग ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में चोरी की 25 वारदातों को अंजाम दिया था. वडोदरा में इस गैंग ने 5 चोरियां की थीं. यह गैंग कार से लैपटॉप और सामान चोरी करने में मास्टर था और गुलेल से चोरी करता था. गैंग से सभी 12 सदस्य तमिलनाडु के त्रिची के रहने वाले हैं. पुलिस ने 12 इस गिरोह के पास से 17 मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत 10 लाख का चोरी का माल भी जब्त किया है.
महंगी कारों को निशाना बनाता था गिरोह
वडोदरा जेसीपी लीना पाटिल ने बताया कि यह गिरोह महंगी कारों को निशाना बनाता था और गुलेल से चोरी करता था. पिछले साल अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह में आए मेहमानों की कारों को निशाना बनाने के लिए भी ये गैंग पहुंचा था लेकिन टाइट सिक्योरीटी की वजह से चोरी नहीं कर पाया था. इस गैंग में सभी लोगों के परिवार पीढ़ियों से चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं.
शिर्डी में कारों से की थी चोरी
गैंग के लीडर जगन बालासुब्रमण्यम की यह तीसरी पीढ़ी है जो चोरी की वारदातों से जुड़ी है. इस गैंग में एक इंजिनियर है जो चोरी के इलैक्ट्रॉनिक्स के पार्टस को तोड कर डिसमेन्टल करने में एक्सपर्ट है. कुछ समय पहले यात्राधाम शिर्डी में भी इस गिरोह ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि इनके साथ दूसरे कितने लोग जुड़ें है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
देशभर में सक्रिय हैं कार और कारों से चोरी वाले गैंग
कार चोरी और कार से चोरी की वारदातों को अंदाम देने वाले कई गैंग देशभर में सक्रिय हैं. तीन महीने पहले यूपी की बिजनौर पुलिस ने वाहन चोरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया था. इस गैंग के लोग पहले तो गाड़ियां चोरी करते फिर उत्तराखंड ले जाकर उनके पार्ट्स काटकर, पुर्जा-पुर्जा अलग कर बेच देते. पुलिस ने इनके पास से चोरी की कई गाड़ियों के अलावा उनके पुर्जे, इंजन, गियरबॉक्स, 40 स्टेपनी और 5 टन स्क्रैप बरामद किया था. बिजनौर पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी आरोपी मिलकर चोरी की गाड़ियों को काटने का काम करते थे. इनमें से तीन उत्तराखंड में गैराज चलाते थे जबकि, दो गाड़ी चोरी कर वहां ले जाते थे. फिर सब मिलकर गाड़ियों को काटते, उसके पुर्जे-पुर्जे करते और उन्हें कबाड़ में बेचने का काम करते.