गाउन-मुखौटा पहनने वाला चोर गिरोह : बिलासपुर में कटर से ज्वेलरी शॉप का शटर लॉक तोड़ा, बोरे में सोने-चांदी के गहने भरकर भागे..

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गाउन और मुखौटा चोर गिरोह नजर आया है। चोरों ने रविवार की रात एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने पार कर दिए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर का है।

जानकारी के मुताबिक, कोटमीसोनार के रहने वाले संजय सोनी रोज की तरह रविवार देर शाम ज्वेलर्स दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह लोगों ने देखा कि, दुकान का शटर टूटा हुआ है। कुछ ही देर में यह खबर व्यापारियों तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

बोरे में गहने भर कर ले गए चोर

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की। जिसमें 5 चोर शटर तोड़कर अंदर घुसते दिखे, फिर दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को बोरी में भरकर ले गए। हालांकि, चोरी की ज्वेलरी की मात्रा और कीमत का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम सर्च डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

पहचान छिपाने गाउन और चेहरे पर कार्टून वाला मुखौटा

खास बात यह है कि चोर गिरोह गाउन और कार्टून वाला मुखौटा लगाए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में शटर तोड़ने के लिए लोहे का औजार भी है। माना जा रहा है कि चोर गिरोह अपनी पहचान छिपाने के लिए लेडीज गाउन और मुखौटा लगाए थे।

चोरी हुए गहनों का आकलन नहीं

दुकान संचालक संजय सोनी के अनुसार, चोरों ने लाखों रुपए के गहने चोरी किए हैं। हालांकि यह चोरी कितने की हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड के जांच करने के बाद ही चोरी हुए गहनों का पता चल सकेगा। इसलिए अभी चोरी के गहनों का सही आकलन नहीं लगाया जा सकता।

पुलिस बोली- आधा किलो चांदी और नकली गहने ले गए चोर

इस मामले में मस्तूरी टीआई हरीश तांडेकर ने दावा किया है कि, चोर गिरोह केवल आधा किलो चांदी के गहने ही ले गए हैं। दुकान संचालक सोने-चांदी के गहनों को अपने साथ घर ले जाता था। कुछ चांदी के गहने और शो के लिए रखे नकली गहनों को छोड़ कर जाता था। चोरों ने करीब एक लाख कीमती गहनों की चोरी की है।

Advertisements