Left Banner
Right Banner

रांची के सरकारी अस्पताल में गैंगरेप, दो लड़कियों के साथ चार लड़कों ने की दरिंदगी; विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं

झारखंड के रांची में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां अल्बर्ट एक्का चौक स्थित सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप हुआ है. राजधानी रांची के 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गैंगरेप की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ लोअर बाजार थाने में पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में स्थित स्टाफ क्वार्टर के एक कमरे में चार लड़के दो लड़कियों को बहला फुसलाकर लाए. हालांकि, लड़कियां इन्हें पहले से जानती थीं. यहीं पर चारों लड़कों ने लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों से पूछताछ कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी चल रही है.

सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं. इसी दौरान चार लड़के, जिसमें कुछ उनके पूर्व परिचित थे, उन्हें बहला फुसला कर सदर अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर वाले कैंपस के एक कमरे में ले गए और वहां सभी ने बारी-बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्टाफ क्वार्टर में चहलकदमी देख वहां कुछ सुरक्षाकर्मी जांच के लिए पहुंचे. इसी दौरान दो लड़के वहां भागने लगे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पकड़ा गया. उन लोगों ने ही बताया कि कमरे के अंदर दो लड़कियां और कुछ लड़के मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी लोअर बाजार थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

रांची के सरकारी अस्पताल में दुष्कर्म किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. सदर अस्पताल से पहले राज्य के सबसे बड़े अस्पताल है रिम्स में इसी वर्ष जनवरी (जनवरी 2025) को मरीजों की सुरक्षा में तैनात सैप के जवान ने ही एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.दरअसल, झारखंड के चतरा की रहने वाली पीड़िता अपने प्रेमी का इलाज करवाने के लिए रिम्स आई थी, यहां दोनों अस्पताल के बरामदे में सो रहे थे. इसी दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सैप जवान संतोष कुमार बारला पहुंचा और पूछताछ के बहाने युवती को अस्पताल के चौथे तल्ले पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Advertisements
Advertisement