सूरजपुर: बसदेई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यह विवाद बारहवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच हुआ, जो देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गया. बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा दसवीं के छात्रों पर किए गए हमले में करीब 8 छात्र घायल हो गए. घटना शुक्रवार को हुई बताई जा रही है.
विद्यालय प्रशासन ने तत्काल घायलों का प्राथमिक उपचार कराया और अनुशासन समिति की बैठक बुलाकर मामले की समीक्षा की. अनुशासन समिति ने मारपीट में लिप्त सात छात्रों को अनुशासनहीनता के आधार पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) जारी कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार, सूरजपुर कलेक्टर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी प्रतीक्षित है. बताया जा रहा है कि जांच टीम को विद्यालय में हुई इस हिंसक घटना की पृष्ठभूमि, कारणों और जिम्मेदार पक्षों की विस्तृत जांच का निर्देश दिया गया है.
इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बन गया है और स्थानीय अभिभावक वर्ग में गहरी चिंता व्याप्त है. कई अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की अनुशासन व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल सभी की निगाहें जांच समिति की रिपोर्ट और प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं.