Vayam Bharat

बिलासपुर में गैंगवॉर, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घर में घुसकर महिला को लाठी-रॉड से पीटा, बीच सड़क दुकानदार को रोककर मारा चाकू

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार रात 8-10 बदमाशों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिवार पर लॉठी-रॉड से हमला कर दिया। वहीं एक रात पहले ही शहर में गैंग वॉर भी हुई। मैडी गैंग के सदस्य को दूसरे गैंग के बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जबकि एक अन्य वारदात में बदमाशों ने बाइक सवार दुकानदार को चाकू मार दिया।

Advertisement

ये तीनों वारदातें सरकंडा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हैं। शहर में लगातार वारदातें बढ़ती जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था की सख्ती की बदमाशों ने मतदान खत्म होते ही पोल खोल दी है। बदमाश खुलेआम मारपीट और चाकूबाजी कर रहे हैं। इन वारदातों का वीडियो वायरल हो रहा है।

महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने चलाए लाठी-रॉड

सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर अटल आवास में रहने वाली महिला सरिता सोनी सिम्स की कैंटीन में काम करती है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वो अपने घर में थी। उसी समय मोहल्ले में रहने वाले बदमाश एंग्री, बाबू ईरानी, डावा और उसके गैंग के 8 से 10 युवक घर में घुस गए।

युवकों ने महिला और परिवार के सदस्यों पर बेल्ट, लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान महिला पर पीछे से चाकू से भी वार किया गया। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। इधर मोहल्ले वालों ने घायल महिला को किसी तरह थाने पहुंचाया। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमले का वीडियो वायरल

मारपीट की इस घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। इसमें बदमाश युवक महिला और परिवार के सदस्यों को घेरकर हमला करते दिख रहे हैं। लोगों की भीड़ जुटती, इससे पहले ही हमलावर अपनी-अपनी बाइक से भागते भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बनाया है गैंगस्टर फैन पेज

इस हमले का आरोपी बाबू ईरानी अपने आप को गैंगस्टर गैंग का सदस्य बताता है। उसने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर फैन के नाम से आईडी भी बनाई है, जिसमें उसने चाकू सहित अन्य हथियार लहराते फोटो भी पोस्ट किया है। वह ऐसा इसलिए करता है, ताकि शहर में उसकी दहशत बनी रहे।

मैडी गैंग के साथी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, अस्पताल में भर्ती

सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा का रहने वाला रुपेश दुबे अपनी बाइक से राजीव गांधी चौक की तरफ जाने के लिए निकला था। रात करीब 8.30 बजे जरहाभाठा मंदिर चौक के पास मिनी बस्ती निवासी योगेश मनहर, विनय कौशल, राजा मनहर और अन्य लोगों ने उसे रोका। उसने अपनी गाड़ी नहीं रोकी, तो युवक विनर्स वैली स्कूल से उसका पीछा करने लगे।

Advertisements