मुंबई की हाई-सिक्योरिटी जेल में गैंगवार, कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर हमला, 7 पर FIR…

मुंबई के आर्थर रोड जेल में बुधवार को गैंगवार की घटना हुई. जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर दो गैंग के बीच हुए विवाद के दौरान हमला किया गया. इस घटना में आसपास के सुरक्षाकर्मी और अन्य कैदियों के फिलहाल घायल होने की कोई सूचना नहीं है. घटना लगभग 12:30 बजे हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

Advertisement1

सूत्रों के अनुसार, इस गैंगवार के मामले में सात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें प्रसाद पुजारी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मामले में इरफान रहीम खान, शुऐब खान उर्फ भूर्या, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश सीताराम निषाद, लोकेन्द्र उदयसिंह रावत, सिद्धेश संतोष भोसले और प्रसाद विट्ठल पुजारी का नाम शामिल हैं. किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, लेकिन इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

7 कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में NM जोशी पुलिस स्टेशन शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194(2) के तहत दंगा और मारपीट के आरोप में सातों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रसाद पुजारी, जो कई अपराधों और अंडरवर्ल्ड से जुड़े आरोपों में नामजद हैं, लगभग 20 सालों से वह फरार चल रहा था. उसे पिछले साल ही चीन से भारत वापस लाया गया था और वो फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

उसके नाम से कई नाम जुड़े हैं, जैसे सिद्धार्थ शेट्टी, सिद्धू, सिड, जॉनी आदि. वह एक कुख्यात गैंगस्टर हैं और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूत्रों का कहना है कि इस तरह की घटना हाई-सिक्योरिटी जेल में घटने से जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. अभी पुलिस और जेल अधिकारियों की ओर से मामले की विस्तृत जांच जारी है. साथ ही, जेल में हिंसा को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह घटना यह स्पष्ट करती है कि जेलों में व्यवस्था बनाए रखना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर जब अपराधी अपने गैंग के साथ मिलकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं.

Advertisements
Advertisement