रायबरेली: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते लगातार गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. डलमऊ में बीते 3 दिनों से गंगा के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, सोमवार को सुबह के समय के गंगा का जलस्तर 98.110 सेंटीमीटर था, शाम 5 बजे गंगा का जलस्तर बढ़कर 98.280 सेंटीमीटर हो गया. मंगलवार को सुबह गंगा का जलस्तर बढ़कर 98.290सेटी मीटर पर था, शाम 5 बजे गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद 98.300 सेंटीमीटर पर स्थिर रहा.
बुधवार को सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.360 को पार करते हुए 98.370 सेटी मीटर पर पहुंच गया. वही दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 98.420 पर पहुंच कर खतरे के निशान 99.360 सेंटीमीटर की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा हैं. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग डरे वह सहमे है. वही गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करने के बाद खतरे के निशान की तरह बढकर छूने को बेताब है.
गंगा का जलस्तर लगातार उफान पर है, जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सड़कें बेहद खराब. अगर ऐसी स्थिति में लोगों को पलायन के साथ भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. डलमऊ एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए हैं, गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर चुका है. प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने के तैयारियां पूरी कर ली गई है.