कानपुर देहात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे मंत्री संजय निषाद की बेतुकी सलाह का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री जी बाढ़ पीड़ितों से ‘गंगा मैया तो गंगा पुत्र का पैर धोने आती हैं और आदमी सीधा स्वर्ग जाता है’ कहते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस दौरान मंत्री ने प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ के शिकार लोगों को राहत सामग्री भी बांटी. बोट से प्रभावित क्षेत्र का जायजा भी लिया.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा, यमुना आदि नदियां उफान पर हैं. नदी में आई बाढ़ से सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं. उनकी फसलें नष्ट हो गई हैं. घर-बाजार सब जलमग्न हो गए हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावितों से मिलने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र पहुंचे थे.
यहां एक गांव के लोगों ने जब उनसे कहा कि हमारे इलाके में पानी भर गया है, घर गिर गया है, अब हम कहां रहें, कहां जाएं… तो इसपर संजय निषाद कहते हैं- अरे भाई, गंगा मैया तो गंगा पुत्र के पैर धोने आती हैं, उनके दर्शन मात्र से गंगा पुत्र सीधा स्वर्ग जाता है. विरोधी लोग आपको उल्टा पढ़ाते हैं. मंत्री के इस बयान से बाढ़ पीड़ित हैरान रह गए. साथ ही लोगों ने दबी जुबान से कहा कि मंत्री को मालूम होना चाहिए कि भोगनीपुर क्षेत्र में गंगा नहीं बल्कि यमुना नदी बहती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी दौरान एक नेता ने एक बुजुर्ग महिला से कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि यमुना मैया आपको दर्शन देने आती हैं. इस पर महिला ने जवाब दिया- तो आप भी यहीं रह जाओ और हर दिन दर्शन करो!
आपको बता दें कि भारी बारिश और नदियों के उफान से भोगनीपुर के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. लोगों के घरों के अंदर पानी घुस चुका है. दर्जनों मवेशी बाढ़ के पानी बह गए, सैकड़ों किसानों के खेत तबाह हो गए. फिलहाल, इन हालातों में यूपी सरकार ने ‘टीम 11’ बनाकर राहत कार्यों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है. विधायक-मंत्रियों को भी ग्राउंड पर उतरने का फरमान जारी किया है.