पटना में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव (Facebook live) आकर गंगा में छलांग लगा दी. वीडियो में युवक ने अपने पिता, भाई और प्रेमिका को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट पर हुई. घटना के बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है…
बिहार के पटना में 28 साल के युवक ने फेसबुक पर लाइव (Facebook live) आकर गंगा में छलांग लगा दी. लाइव वीडियो में युवक ने अपने पिता, भाई और प्रेमिका को इसका जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में युवक कहता है कि ‘गंगा मइया मुझे बुला रही हैं’. इसके बाद वह गंगा में कूद जाता है. इस घटना के बाद पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के पिरदमरिया घाट का है. यहां 28 साल के अमित कुमार यादव नाम के युवक ने पहले फेसबुक पर लाइव किया. इसके बाद गंगा नदी में छलांग लगा दी. अमित ने फेसबुक लाइव में इस कदम के लिए अपने पिता, भाई और प्रेमिका को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
वीडियो में युवक ने कई लोगों के नाम लिए और प्रॉपर्टी में हिस्से जैसी बातों का भी जिक्र किया. इसी के साथ पिता और भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसी के साथ एक महिला पर परेशान किए जाने का भी आरोप लगाया. वीडियो में युवक कहता है कि गंगा मइया मुझे बुला रही हैं. ठीक है, जा रहे हैं गाइज. इसके बाद वह छलांग लगा देता है.
घटना के बाद जब लोगों को पता चला तो मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन वीडियो बनाते वक्त युवक का पैर फिसलने से भी हादसा हो सकता है.
पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. SDRF की टीम को कई घंटों की खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली है.
अमित के पिता बैजू प्रसाद यादव इस घटना के बाद से सदमे में हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में अमित मानसिक तनाव से गुजर रहा था. वह डिप्रेशन में आ गया था. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी युवक की मानसिक स्थिति के बारे में बताया है. किसी को ये अनुमान नहीं था कि वो ऐसा कदम उठा सकता है.
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है. फेसबुक लाइव वीडियो को भी सबूत के रूप में लिया गया है. पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया और इसके पीछे क्या वजह थी. सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा हो रही है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा.