गैंगरेप, फिर कलमा पढ़वाया, धर्मांतरण कराया… लड़की ने बताई सैफ और अतीक की करतूत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कौशाम्बी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि गांव की महिला ने मेरी बेटी को बहाने से अपने घर बुला लिया. वहां आरोपी महिला के दो भाइयों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, युवती का धर्मांतरण भी कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों का गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

पीड़िता के मा के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने मस्जिद के मौलाना को बुलाकर बेटी के साथ- साथ उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पांच अन्य लोग भी वहां पर मौजूद रहे. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटी पीड़ित मां-बेटी ने सुबह घर पहुंचकर आपबीती अपने परिजनों को बताई. घटना के बाद जब पीड़ित महिला के बेटे ने आरोपियों का विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

4 आरोपी अरेस्ट

मारपीट के दौरान बेटे चोटिले हो गए, जिसका बाद उनको अस्पताल जाना पड़ा. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की है. एसपी के निर्देश पर कौशांबी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी के के यादव ने मुकदमा दर्ज कर तहरीर के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में प्रेम प्रपंच की बात सामने आई है.

जांच में जुटी पुलिस

बारीकी से जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने सैफ खां, अनुज अहमद, नेहा बानो, छोटू खां, अतीक अहमद, इसरार अहमद सैफ खां और अनुज अहमद के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोपियों का कहना है कि धर्म परिवर्तन और रेप का मामला बिल्कुल फर्जी है. सभी को फर्जी मुकदमा लगा कर फसाया जा रहा है. इस मामले में जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल निराधार हैं.

Advertisements
Advertisement