गैंगस्टर क्लीन-अप ऑपरेशन! जबलपुर में अब्दुल रज्जाक गैंग के एक और गुर्गे की गिरफ्तारी

 

मध्य प्रदेश जबलपुर : शातिर अपराधी अब्दुल रज्जाक गैंग के एक और सक्रिय सदस्य और 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी 40 वर्षीय मोहम्मद जमील निवासी आनंद नगर को ओमती थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शहर में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही पुलिस की बड़ी और सघन मुहिम का हिस्सा है.


लंबे समय से चल रहा था फरार-
मोहम्मद जमील पिता अब्दुल हमीद (उम्र 40 वर्ष), निवासी आनंद नगर, अधारताल थाना ओमती के अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419, 467, 468, 471, 384, 386, 506, 406, 120 बी, 34 भादंवि के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पूर्व में पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में डीआईजी अतुल सिंह द्वारा बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया.


गुप्त सूचना पर दी गई दबिश-
मंगलवार को पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जमील आनंद नगर क्षेत्र में छिपा है। इस पर ओमती पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

गैंग पर लगातार कार्रवाई-
गौरतलब है कि जबलपुर पुलिस ने 10 जुलाई को अब्दुल रज्जाक गैंग के चार सदस्यों बेटा, भाई, भतीजे और गुर्गे को गिरफ्तार कर बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, पिस्टल व कारतूस जब्त किए थे। इसके बाद 25 जुलाई को 18 हजार के इनामी दिलीप चौधरी, 31 जुलाई को 15 हजार के इनामी रविन्द्र पटेल और 2 अगस्त को 25 हजार के इनामी शाहिद उर्फ वालिया की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
मोहम्मद जमील की गिरफ्तारी में टीआई ओमती राजपाल बघेल, टीआई अपराध शैलेष मिश्रा, एसआई शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, देवेन्द्र, आरक्षक राजवीर, सुनील, हरिओम, क्राइम ब्रांच के एएसआई नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, और रुस्तम अली की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement