“गैंगस्टर टोनी का खुलासा : दुबई में बैठकर राजस्थान में फैला रखा था खौफ का नेटवर्क”

राजस्थान : पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने दुबई में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े आदित्य जैन उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया है. दुबई से पकड़कर लाए गए इस बदमाश पर रंगदारी, फायरिंग और फिरौती के मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं.

Advertisement

कुचामन सिटी के बहुचर्चित फिरौती मामले में नामजद

आदित्य जैन कुचामन सिटी का निवासी है और किराना व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता है. कुछ साल पहले उसे परिवार ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस गैंग के संपर्क में आ गया.

2024 के अंत में, कुचामन सिटी के बहुचर्चित व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल मामले में उसका नाम सामने आया था. इस मामले में गैंग के गुर्गों ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से पांच व्यापारियों को धमकाया था, और कई व्यापारियों ने आदित्य के शामिल होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

व्यापारियों की रिपोर्ट पर पुलिस की और से दर्ज किए गए धमकीं मामले में आदित्य आरोपी है.इस बारे में कुचामन थानाप्रभारी सतपाल सिंह सिहाग का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कुचामन पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डब्बा कॉल का कंट्रोल रूम चलाता था टोनी

सूत्रों के मुताबिक, आदित्य जैन दुबई से लॉरेंस गैंग के लिए कंट्रोल रूम चला रहा था. वह गैंग के सदस्यों को डब्बा कॉलिंग (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) की सुविधा उपलब्ध कराता था, जिससे वे सुरक्षित तरीके से संपर्क कर व्यापारियों और उद्योगपतियों से रंगदारी वसूलने की धमकी देते थे. इस गतिविधि के चलते वह राजस्थान पुलिस के रडार पर था और लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी.

इंटरपोल के जरिए जारी करवाया गया रेड कॉर्नर नोटिस

राजस्थान पुलिस ने डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में इंटरपोल से समन्वय कर आदित्य जैन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया. इसके बाद सीआई मनीष शर्मा और रविंद्र प्रताप की टीम ने दुबई में उसके ठिकाने का पता लगाया और सीबीआई के माध्यम से यूएई अथॉरिटीज को सूचना दी गई.

यूएई में धरपकड़, जयपुर लाया गया

यूएई की अथॉरिटीज ने आदित्य जैन को हिरासत में लेकर राजस्थान पुलिस को सूचित किया. इसके बाद एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में सीआई रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़, कमलेश, हेड कांस्टेबल रमेश और सन्नी की टीम दुबई रवाना हुई. टीम ने सफलतापूर्वक टोनी को अपनी कस्टडी में लिया और उसे जयपुर लेकर पहुंची.

अब राजस्थान पुलिस उससे गिरोह के अन्य अपराधों और नेटवर्क से जुड़े कई राज उगलवाने की तैयारी में है. एडीजी दिनेश एमएन ने इस गिरफ्तारी को गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया और संकेत दिए कि पूछताछ के दौरान कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements