हरदोई : सवायजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को 10 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. इसके दो साथीयों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना लोनार में मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना सवायजपुर पुलिस द्वारा की जा रही है.
बीती 29 जनवरी को थाना थाना लोनार पर प्रभारी ने ज्ञानू पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बरहुली थाना हरपालपुर सहित 5 अभियुक्तगण के खिलाफ आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे अपराध करने वज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर गैंगस्टर एक्ट के ्मुकदमा दर्ज कराया था.
मुकदमें की विवेचना थानाध्यक्ष सवायजपुर द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस ने उपरोक्त मुकदमें में फरार चल रहे अनूप पुत्र रहीशपाल निवासी ग्राम गढ़िया थाना पटियाली जनपद कासगंजफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.थानाध्यक्ष प्रेमसागर ने बताया कि उपरोक्त गैंगस्टर अनूप फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व उसके दो साथियों को गिरफ्तार मिश्रा, हेड कांस्टेबल सचिन गुप्ता शामिल रहे.