Left Banner
Right Banner

ग्वालियर में बदमाशों का तांडव, मकान बनाने पर डाका और हवाई फायरिंग

ग्वालियर। पुरानी छावनी इलाके में एक ट्रक चालक शहजाद खान के साथ बेशर्मी और हिंसा की घटना सामने आई। शहजाद खान अपने घर का मकान निर्माण करा रहे थे, तभी दरगाह वाली पहाड़ी पर रहने वाले लालू यादव, देवा उर्फ देवेंद्र और डब्बू कुर्रेशी पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि मकान बनाने के लिए 50 हजार रुपये ‘टैरर टैक्स’ देना होगा। जब शहजाद ने पैसे देने से इनकार किया तो तीनों ने हमला कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले सरियों से मारपीट की और जब शहजाद के पड़ोस में रहने वाला युवक आकाश मदद के लिए पहुंचा, तो उसके सिर में ईंट मारी गई। इसके बाद आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायरिंग करके क्षेत्र में दहशत फैलाई। घायल अवस्था में शहजाद और आकाश दोनों को थाने पहुंचना पड़ा और उनका मेडिकल कराया गया।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। दबिश के दौरान आरोपियों के घर खाली पाए गए, जिससे लगता है कि वे पहले ही फरार हो चुके थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू यादव, डब्बू कुर्रेशी और उनके साथी पहले भी इलाके में उत्पात मचा चुके हैं। वे सरकारी जमीनें घेरते और लोगों को यह बताकर बेच भी चुके हैं कि यह जमीन उनकी है। इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है और प्रशासनिक अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई जा रही है।

घटना ने यह भी उजागर किया कि क्षेत्र में ऐसे लोग मौजूद हैं जो निजी मकान निर्माण या विकास कार्यों में अवरोध डालते हैं और अपने फायदे के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें कानून के हाथों लाया जाएगा।

इस पूरी घटना ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस प्रकार के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी नागरिक अपने घर या संपत्ति बनाने के दौरान इस तरह की धमकियों और हिंसा का सामना न करे।

Advertisements
Advertisement