सिंगरौली में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.5 किलो माल के साथ रंगे हाथों दबोचा

सिंगरौली : जिले के सरई क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुधमनिया नर्सरी के पास एक युवक गांजे की खेप लेकर आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर उसकी जांच की तो पास में रखे पत्नी में 1 किलो 460 ग्राम गांजा मिला.

Advertisement

पुलिस ने गांजा तस्कर सुंदरलाल जायसवाल पिता हीरामणि जासवाल 19 साल निवासी ककरसिंहा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह गांजे की खेप लेकर कहां से आया था.

एसपी मनीष खत्री, एएसपी अभिषेक रंजन, एसडीओपी राहुल सैयाम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा उपेंद्र सिंह भदौरिया, आशीष त्रिपाठी, कैलाश सिंह, रिंकू धाकड़, बबलू यादव, ओमप्रकाश शर्मा शामिल थे.

Advertisements