चंदौली में गांजा तस्करों की धरपकड़, पुलिस ने 11.8 किलो अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

चंदौली: थाना चकिया पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 किलो 810 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. यह सफलता थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में प्राप्त की गई.

Advertisement

5 मार्च 2025 को उ.नि. अभिनव कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान, पथरहवा माइनर के पास ग्राम पुरूषोत्तमपुर रघुनाथपुर के समीप एक तेज गति से आती हुई TVS अपाची मोटरसाइकिल को देखा गया, जो कुछ दूरी पर रुक गई. पुलिस द्वारा चेकिंग की कार्रवाई देख दोनों व्यक्ति मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से घेरकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शान्ता पुत्र सामा (उम्र लगभग 50 वर्ष) और राजनाथ पुत्र रामधार (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई, दोनों पीतपुर, थाना चकिया, जनपद चंदौली के निवासी हैं.

चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर रखे एक बोरे में 11 बंडल अवैध गांजा (कुल 11 किलो 810 ग्राम) बरामद हुआ.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार के भालू बूढ़न से गांजा खरीदकर उसे मूसाखाड़ और शिकारगंज होते हुए मिर्जापुर बस स्टैंड पर ऊंचे दामों पर बेचते थे और तस्करी से होने वाला लाभ आपस में बांटते थे.

इस आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 036/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements