Advertisement
सतना की सभापुर थाना पुलिस ने बिरसिंहपुर स्टेडियम के पास से गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार नंबर से वार्ड 5 बिरसिंहपुर निवासी विवेक कुमार पांडेय (33) और शाहबाज उर्फ रिजवान कादरी (32) को पकड़ा.
कार की तलाशी के दौरान एक झोले से तीन अलग-अलग पैकेट में गांजा मिला. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा सतना की रेखा गुप्ता उर्फ कोमल और सूरज कुशवाहा से खरीदा था. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है.
Advertisements