गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में पुलिस ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है. जिसमें लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी कर रहे 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 34 किलो गांजा के साथ ही तस्करी में उपयोग किए जाने वाले स्विफ्ट डिजायर कार और बुलेरो वाहन को जब्त किया है.
दरअसल छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स पर कार्यवाही के निर्देश के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस सिलसिलेवार कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में पेंड्रा थाना क्षेत्र के धनपुर ग्राम के पास गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रानी तालाब के पास घेराबंदी कर उड़ीसा से गांजा तस्करी कर रहे तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा.
मामले में पुलिस स्विफ्ट डिजायर कार सहित 34 किलो गांजा, पायलटिंग में लगे एक बोलेरो वाहन एवम 4 मोबाइल जप्त किया. गांजा तस्कर होमेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का एवं शेखर कुमार पाल और रामेश्वर अहिरवार उर्फ पिंटू नर्मदापुरम जिले के निवासी हैं पुलिस प्रकरण में अवैध गांजा परिवहन करने वालों और सहयोगियों की शिनाख्ती कर सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी और 29 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों पर कर्रवाही कर रही है तो वहीं फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी है.