थाईलैंड से पंजाब भेजा जा रहा था भोपाल में पकड़ा गया गांजा, अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया और आतंकी कनेक्शन की भी जां

भोपाल। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल रेलवे स्टेशन से 24.186 किलोग्राम विदेशी गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है। ऐसी ही एक खेप बेंगलुरु में भी पकड़ी गई। ऑपरेशन वीड आउट के तहत हुई कार्रवाई में करोड़ों के हाइड्रोपोनिक गांजे (मारिजुआना) के साथ करीब एक करोड़ की नकदी पकड़ी गई। पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अब सामने आया है कि नशे की इस खेप को थाईलैंड से मंगाकर पंजाब भेजा जा रहा था। ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि भोपाल में पकड़े गए आरोपित पंजाब के हैं। ये 19 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे थे।

वहां अलग-अलग समूहों में पंजाब के लिए रवाना हुए, जिन दो लोगों को भोपाल में पकड़ा गया है, वे 19 अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उन्हें दिल्ली होकर पंजाब जाना था। खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई ने रेलवे सुरक्षा बल की मदद से 20 अगस्त को भोपाल स्टेशन पर उतार लिया। इसी समूह के दो तस्करों को उसी दिन बेंगलुरु से पकड़ा था। दिल्ली में भी एक गिरफ्तारी हुई थी।

बेरोजगारों को निशाना और ड्रग सप्लाई का तरीका

बताया जा रहा है कि यह एक संगठित ड्रग सिंडिकेट की चेन है। यह सिंडीकेट बेरोजगार युवाओं को वेतनभोगी के तौर पर भर्ती करता है। उनको तस्करी का प्रशिक्षण देकर अवकाश पर थाईलैंड भेजा जाता है, वहां से गांजे की खेप मंगाकर राजधानी और शताब्दी जैसी वीआइपी ट्रेनों के जरिये पंजाब पहुंचाया जाता है।

आतंकी कनेक्शन की भी आशंका

एजेंसियों को आशंका है कि इसके पीछे सिमी, हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी), जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों का नेटवर्क भी हो सकता है। यहां पहले इन संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं।

नशा आपूर्ति का जंक्शन बन रहा भोपाल

3 अगस्त को सीहोर में दुर्घटनाग्रस्त बस से 16 किलो गांजा पकड़ा गया था। यह गांजा भोपाल होते हुए दिल्ली भेजा जाना था। 16 अगस्त को भोपाल के बाहरी क्षेत्र जगदीशपुर में एमडी ड्रग बनाने का कारखाना पकड़ा गया। वहां से 92 करोड़ का माल मिला था। दो महीनों से संचालित इस कारखाने में बनी नशीली दवा को दूसरे प्रदेशों में भेजा जा रहा था। अक्टूबर 2024 में औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा में 1840 करोड़ की एमडी ड्रग और कच्चा माल पकड़ा गया था। ये तथ्य बता रहे हैं कि भोपाल देश में नशे की आपूर्ति का नया जंक्शन बनता जा रहा है।

Advertisements
Advertisement