Vayam Bharat

चंदौली में 16 लाख का गाँजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

 

Advertisement

चंदौली : जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को 62.620 किलो गाँजा की बड़ी बरामदगी का मामला सामने आया. पुलिस द्वारा पकड़े गए इस गाँजे की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम और जनपदीय एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) की संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कारों को रोककर तलाशी ली, जिनमें गाँजा पाया गया. पहली कार, मारुति ग्रैंड विटारा (काले रंग) और दूसरी फोर्ड फीस्टा (सफेद रंग) थी. दोनों वाहनों की डिक्कियों में गाँजा के कुल 60 बंडल छिपाकर रखे गए थे. पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें दीपक सिंह (उड़ीसा), नमो नरायन सिंह (बलिया), सिन्टू मौर्या (मिर्जापुर), और जगत चौहान (छत्तीसगढ़) शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा और बिहार से सस्ते दामों पर गाँजा खरीदकर वाराणसी में ऊँचे दामों पर बेचते थे. हर तस्कर का बराबर पैसा लगता था, और मुनाफे को भी आपस में बराबरी से बांटा जाता था.

इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Advertisements