चंदौली में 12 लाख का गांजा बरामद, ड्रम में छिपाकर कर रहे थे तस्करी…दो गिरफ्तार

चंदौली: कंदवा थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने अवैध गांजा तस्करी के एक शातिर और हैरान कर देने वाले तरीके का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहनी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन से 127 किलो गांजा बरामद किया है, जो तेल के ड्रमों में छिपाकर जमानिया की ओर ले जाया जा रहा था. इस मामले में बिहार निवासी दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस जब्त वाहन की जांच में यह सामने आया कि तस्करों ने तस्करी को छिपाने के लिए तेल के ड्रमों का सहारा लिया था. छह ड्रमों में से तीन ड्रम खाली थे, जबकि बाकी तीन में गांजे के 121 पैकेट प्लास्टिक में लपेटकर छिपाए गए थे. बाहरी तौर पर यह वाहन आम मालवाहक जैसा प्रतीत हो रहा था, जिससे किसी को शक न हो.

पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनभद्र से एक मैजिक वाहन भारी मात्रा में गांजा लेकर सैयदराजा होते हुए जमानिया की तरफ जा रहा है. अलर्ट टीम ने बरहनी बैरियर पर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को पहचानते ही रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर वाहन में सवार युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के भोजपुर जनपद के दो युवकों के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वे गांजे की यह खेप गाजीपुर में सप्लाई करने जा रहे थे और पुलिस को चकमा देने के लिए रूट बार-बार बदल रहे थे.

Advertisements