बिलासपुर में 23 लाख का गांजा पकड़ाया:ओडिशा से UP जा रहे थे, गाड़ी का नंबर प्लेट बदल-बदलकर छत्तीसगढ़ पहुंचे

बिलासपुर में 100 किलो गांजा पकड़ाया है, जिसकी कीमत 23 लाख रुपए है। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे, तभी सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 100 पैकेट्स गांजा भी बरामद किया है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिलासपुर होकर उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर तक पुलिस को भी चकमा देते रहे। चार बार कोशिश के बाद पुलिस ने कार सवार तस्करों को पकड़ लिया। आरोपी अलग-अलग राज्यों का नंबर प्लेट बदल-बदलकर यहां तक पहुंचे थे।

40 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

तस्कर बिलासपुर से रास्ता बदलकर निकलकर रतनपुर की ओर भागने लगे। पुलिस की टीम कार सवार तस्करों का पीछा कर रही थी। इस दौरान अलग-अलग रास्तों पर बिलासपुर से रतनपुर के बीच कार सवार पुलिसकर्मियों को 30 से 40 किलोमीटर तक चकमा दिया। लेकिन, तस्कर रतनपुर नहीं पहुंचे।

एक टीम उनके पीछे लगी हुई थी। इस बीच तस्करों को पकड़ने में तीन बार पुलिस असफल रही। चौथे प्रयास में सेंदरी ओवर ब्रिज पर तस्कर पकड़े गए। कार से पुलिस को 100 पैकेट में करीब 100 किलो गांजा मिला।

पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर एंड टू एंड कार्रवाई की जाएगी और उनके गैंग के अन्य लोगों की भी तलाश की जाएगी। आगे की कार्रवाई कोनी थाना पुलिस करेगी।

नाकेबंदी के पहले ही भाग निकले तस्कर

दरअसल, सिटी कोतवाली सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा ने कोनी थाना प्रभारी को तुरंत सड़क पर चेकिंग पाइंट लगाने के निर्देश दिए। लेकिन, जब तक पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की, कार सवार तस्कर वहां से भाग निकले।

इससे साथ ही रतनपुर थाना प्रभारी को भी अलर्ट किया गया। कार कोनी से निकलकर रतनपुर पहुंच गई।

नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को देते थे चकमा

गांजा तस्करों की कार से पुलिस को कई राज्यों के नंबर प्लेट मिले, जिसमें यूपी, ओडिशा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट शामिल हैं। दरअसल, तस्कर नंबर प्लेट बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देते थे।

छत्तीसगढ़ की सीमा में आते ही उन्होंने गाड़ी में सीजी सीरीज का नंबर प्लेट लगाया था। इस तरह वे पहले भी कई बार पुलिस को चमका देकर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर चुके हैं।

तस्करों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही पुलिस

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही इनकी संपत्ति की जानकारी जुटा रही है, जांच के बाद उनकी संपत्ति को जब्त की जाएगी। जिसके बाद नशे से कमाई संपत्ति की जानकारी सफेमा कोर्ट में देकर सीज कराई जाएगी।

ये आरोपी पकड़ाए

सौरभ यादव उर्फ पंकज (23) जौनपुर, उत्तरप्रदेश

सचिन उर्फ मोंटी यादव (28) सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश

विष्णु सिंह (29) सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश

 

Advertisements