Left Banner
Right Banner

झुंझुनूं में 5 करोड़ का गांजा जब्त, शेखावाटी के बड़े तस्करों तक पहुंचने से पहले पकड़ी गई खेप…2 तस्कर गिरफ्तार

झुंझुनूं: एजीटीएफ जयपुर और झुंझुनूं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कंटेनर के गुप्त तहखाने से 1014 किलो अवैध गांजा बरामद कर एक कंटेनर ट्रक जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, एजीटीएफ टीम पिछले तीन दिनों से इस खेप पर नजर रखे हुए थी. गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे शेखावाटी क्षेत्र के बड़े तस्करों तक सप्लाई किया जाना था. तस्करों ने खेप को कंटेनर में बने गुप्त तहखाने में छिपा रखा था.

झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने नाकाबंदी कर कंटेनर को पकड़ा. तलाशी में ट्रक के पार्टिशन से 34 कट्टों में भरा गांजा मिला. मौके से चालक सुभाष गुर्जर (24) निवासी गोविंदपुरा, थाना जाजोद, सीकर और कंडक्टर प्रमोद गुर्जर (20) निवासी निमावास, थाना दांतारामगढ़, सीकर को गिरफ्तार किया गया. एसपी उपाध्याय ने बताया कि कार्रवाई एडीजी क्राइम एवं एजीटीएफ एम.एन. दिनेश और आईजी जयपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई. आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासों की संभावना है.

Advertisements
Advertisement