कांकेर के होटल में एक व्यापारी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। गरियाबंद निवासी लोकेश कुमार नाग ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपने साथी महावीर जैन के साथ होलसेल कपड़ा व्यापार के लिए कांकेर आया था।
घटना आज सुबह 9 बजे की है। महावीर के बाहर जाने के बाद लोकेश ने यह कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पहले भी आकर होटल में रुक चुका है व्यापारी
लोकेश शहर के रामदेव भवन में लगे सेल में कपड़े की दुकान लगाता था। होटल संचालक बब्बू खटवानी के अनुसार, लोकेश पहले भी इसी होटल में रुक चुका था। इस बार भी वह पिछले दो दिनों से होटल में ठहरा हुआ था। होटल के रजिस्टर में उसकी एंट्री नियमानुसार की गई थी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मामले की जांच जारी है।