गरियाबंद: पुलिस ने छुरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना ग्राम सिवनी की रहने वाले मुरली कुमार ओगरे के भतीजे अनुज के साथ हुई थी, जिसमें आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए धारदार चाकू से हमला किया था. जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी मुरली कुमार ओगरे ने थाना छुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.09.2025 को उनके भतीजे अनुज के साथ आरोपी युवराज ध्रुव, किरण बघेल एवं अमन ध्रुव ने गाली-गलौच कर विवाद किया।
इसी विवाद के चलते युवराज ध्रुव ने अनुज के पेट में चाकू से प्राणघातक हमला किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की. आरोपियों की पहचान युवराज ध्रुव, पिता नारद राम ध्रुव, उम्र 23 वर्ष, ग्राम सिवनी, थाना छुरा, अमन ध्रुव, पिता स्व नेहरू ध्रुव, उम्र 20 वर्ष, ग्राम सिवनी, थाना छुरा और किरण कुमार बघेल, पिता दयालु बघेल, उम्र 19 वर्ष, ग्राम सिवनी, थाना छुरा के रूप में की गई है.
पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर गवाहों के समक्ष विधिवत पूछताछ की. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विवाद और चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल भी बरामद किया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किये है.