गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन मंगवाए गए 300 नग चाकू किए बरामद

गरियाबंद: पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने और सोशल मीडिया पर धारदार हथियारों के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले युवाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया. साइबर सेल गरियाबंद की मदद से थानावार अभियान चलाकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के माध्यम से मंगवाए गए कुल 300 नग चाकू बरामद किए गए हैं.

Advertisement1

बरामद किए गए चाकुओं में पेन चाकू, बटन चाकू, पॉकेट चाकू सहित अन्य धारदार हथियार शामिल हैं. जांच में यह सामने आया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये आकर्षक डिजाइन वाले चाकू सस्ते दामों में उपलब्ध हैं, जिन्हें युवा वर्ग मुख्य रूप से शौकिया उपयोग या दिखावे के लिए खरीद रहा था. लेकिन कुछ मामलों में इनका दुरुपयोग भी सामने आया है.

पुलिस ने बताया कि कई युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर चाकू और धारदार हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे थे. इन हथियारों का उपयोग कई आपराधिक घटनाओं में भी देखने को मिला. ऐसे में पुलिस की प्राथमिकता है कि इन हथियारों का उपयोग अपराधों में न हो. इस अभियान के दौरान विशेष रूप से पूर्व में अपराध में संलिप्त पाए गए आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई.

गरियाबंद पुलिस की अपील

पुलिस आमजन से आग्रह करती है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन प्रकार के चाकू या अन्य धारदार हथियार हैं और वह उनका गलत उपयोग कर रहा हो या लोगों को धमकाने-डराने की मंशा से रख रहा हो, तो तुरंत गरियाबंद पुलिस को सूचित करें. आप जानकारी गरियाबंद पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 पर दे सकते हैं. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

Advertisements
Advertisement