गरियाबंद: फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मछली–सब्जी की मामूली बात पर कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है.
Advertisement1
ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटे के बीच रोजमर्रा की बातों को लेकर विवाद होता रहता था. लेकिन आज यह विवाद खून-खराबे में बदल गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वारदात ने एक बार फिर रिश्तों की संवेदनशीलता और बिगड़ते पारिवारिक हालातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Advertisements