गरियाबंद: बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों ने किया फिंगेश्वर बिजली ऑफिस का घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गरियाबंद: फिंगेश्वर क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. फिंगेश्वर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 एवं समीपवर्ती ग्राम पंचायत रोबा के दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उदासीन रवैये के खिलाफ शुक्रवार की रात से ही विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

Advertisement1

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमानी तरीके से बिजली कटौती की जा रही है. खासकर बीते रात से आज दिनभर तकरीबन 24 घंटे से बिजली बंद होने के कारण गांव के लोगों को पीने के पानी तक नलों से प्राप्त नहीं हो पा रहा है. इस समस्या के चलते ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है, साथ ही बरसात के इस समय में अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम बार-बार विद्युत विभाग से शिकायत करने पहुँचे, लेकिन वहां पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं था, जिससे हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान तुरंत नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और विभागीय अधिकारियों द्वारा उपेक्षा बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके सामने न पीने का पानी है, न शिक्षा के लिए बिजली, न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए. इस गंभीर समस्या के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जाना ग्रामीणों की सहनशीलता की सीमा को पार कर चुका है. वहीं, स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisements
Advertisement