सक्ती के सरवानी में गैस सिलेंडर ब्लास्ट:परिवार के 2 सदस्य समेत 10 लोग झुलसे; ढाई घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम सरवानी में सोमवार को एक एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि किचन में रखे दो गैस सिलेंडरों में से एक में जोरदार ब्लास्ट हो गया।

Advertisement

विस्फोट के साथ ही आग की लपटें और तेज हो गईं। आग बुझाने की कोशिश में घर के दो सदस्यों समेत गांव के छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

घायलों को आनन-फानन में निजी वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सक्ती ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ रेफर कर दिया। इस आगजनी में अलमारी, कूलर, टीवी, पंखा, बिस्तर, कपड़े, रसोईघर और घर के सामने की छोटी दुकान भी जलकर राख हो गई।

ढाई घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन फायर ब्रिगेड की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई, क्योंकि दमकल की टीम ढाई घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची। तब तक आग ने पूरे घर का सामान राख में तब्दील कर दिया था।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आग की असल वजह की पुष्टि के प्रयास जारी हैं।

10 लोग हुए घायल

हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, यमुनाशंकर साहू, प्रमिला साहू, जिधन साहू, गजानंद पटेल, जम्मूलाल पटेल, भवानी पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, अजय लहरे, धनेश्वर पटेल शामिल हैं।

Advertisements