भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर- की जारी कर दी है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया गया था. वहीं प्रयागराज में महाकुंभ के कारण एग्जाम 9 फरवरी को आयोजित किया गया है.
आईआईटी रुड़की ने प्रोविजनल आंसर-की के साथ गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. कैंडिडेट अपनी रिस्पॉन्स शीट की तुलना आंसर- की से करके अपने अनुमानित स्कोर की जानकारी कर सकते हैं. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर कैंडिडेट 27 फरवरी से 1 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस पर मिली आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे.
GATE 2025 Answer Key How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं आंसर-की
- गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए GOAPS पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां कैंडिडेट लाॅगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
GATE 2025 Exam Pattern: क्या था परीक्षा पैटर्न?
गेट 2025 की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQs) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. एग्जाम में कुल 65 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें सामान्य योग्यता पर 10 प्रश्न और चुने गए विषय से 55 प्रश्न शामिल थे. परीक्षा का कुल वेटेज 100 अंकों का है. प्रत्येक प्रश्न के प्रकार के आधार पर 1 या 2 अंक निर्धारित किए गए हैं. MCQ के लिए माइन मार्किंग लागू की गई है. 1 नंबर वाले प्रश्नों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.