GATE Result 2025: गेट 2025 का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in जाकर लाॅगिन डिटेल दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1 से 16 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड 28 मार्च को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर 1, 2, 15 और 16 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया थाड. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी. एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQs) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) के प्रश्न पूछे गए थे. अभी फाइनल आंसर-की नहीं जारी की गई है.

How to Check GATE Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गेट 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड अन्य डिटेल दर्ज कर लाॅगिन करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

GATE Result 2025 Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

GATE एग्जाम 2025 में सफल कैंडिडेट परीक्षा में शामिल संस्थानों के एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले लेने के योग्य हैं. सफल अभ्यर्थी उन सरकारी पीएसयू कंपनियों में नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जो गेट GATE स्कोर स्वीकार करते हैं.

इसके अतिरिक्त मास्टर कोर्स के लिए एमटेक छात्रों को प्रति माह 12,400 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, जो आम तौर पर 22 महीनों के लिए भुगतान की जाती है.लवहीं डॉक्टरेट प्रोग्राम के मामले में दो साल के लिए 37,000 रुपए और तीसरे से पांचवें वर्ष तक 42,000 रुपए प्रति माह की सहायता छात्रों को दी जाएगी.

Advertisements